Add To collaction

नर्मदा नदी




आज दिनांक २०.२.२४ को प्रदत्त स्वैच्छिक विषय पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति
दर्शन कर पावन रेवा का,जीवन अपना निर्मल कर लें 
------------------------------------------------------------------

नर्मदा नदी के बहुत नाम मे एक नाम ' रेवा ' भी है।
तीन प्रदेशों की यात्रा मे एक तो मध्य प्रदेश भी है।।

विन्ध्य पर्वत श्रंखला के ' मैकाल ' पर्वत में ' अमरकंट'क' उद्गमस्थल है।
१०७७ कि. मीटर की यात्रा मे १६ ज़िलों मे सुलभ बना दर्शन है।।

शिव-पुत्री कहलाती हैं ये,अविनाशी का वरदान मिला।
विश्व की सबसे प्राचीन नदी हैं,पुराणों में 'रेवा 'नाम मिला।

मध्यप्रदेश और गुजरात की 'जीवन रेखा' कहलाती है।
अनेकों बांध बने इस पर पृथ्वी की सिंचित करती है।।

गंगा नदी के समान रेवा को भी पूजा जाता ।
पानी कहीं अशुद्ध न हो ५० स्थानों पर जांच किया जाता।।।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़

   15
7 Comments

Shnaya

23-Feb-2024 12:46 AM

Nice

Reply

Gunjan Kamal

22-Feb-2024 11:43 PM

👌🏻👏🏻

Reply

Varsha_Upadhyay

22-Feb-2024 10:07 PM

बहुत खूब

Reply